देश में कोरोना संक्रमण का मामला तेज़ी से बढ़ रहा है, बुधवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस वक्त कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 106750 के पार हो चुकी है, वहीं अब तक कोरोना संक्रमण से 3303 लोगों की मौत हो चुकी है, देश में एक्टिव केस 61149 हैं, बीते 24 घंटों में कोरोना के 5,611 नए मामले सामने आये हैं, जबकि कोरोना संक्रमण से 140 लोगों की मौत हुई है, जो एक दिन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, देश में सबसे ज्यादा 37136 पॉजिटिव केस महाराष्ट्र में हैं, इसके बाद 12448 मामले तमिलनाडु में है, जबकि देश की राजधानी दिल्ली में कोविड-19 मामलों की संख्या 10554 तक पहुंच गई है, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या जिस तरह से लगातार बढ़ रही है, उससे भारत संक्रमितों की संख्या के मामले में दुनिया में 11 वें स्थान पर पहुंच गया है, वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के कुल 2,350 मरीजों को ठीक भी किया गया है, इस तरह देश में अब तक कोरोना के कुल 42298 मरीज ठीक हो चुके हैं, कोविड-19 के मरीजों में रिकवरी रेट 38.73 फीसदी है, और इस रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है |
