देश में कोरोना संक्रमण के 78,003 केस, अब तक 2,549 की गई जान

देश में कोरोना संक्रमण के 78,003 केस, अब तक 2,549 की गई जान

देशभर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, हर दिन लगभग 3000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 14 मई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 78,003 पॉजिटिव केस पाये गए हैं, इसमें से 49,219 एक्टिव केस हैं, देश में अबतक कोरोना के 26,235 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,549 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 3722 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 134 लोगों की जान गई है, 1 मरीज ठीक होने से पहले विदेश चला गया, जबकि कुल मरीजों में 111 लोग विदेशी हैं, MOHFW द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार अब तक अंडमान-निकोबार में 33, आंध्र प्रदेश में 2137, अरुणाचल प्रदेश में 1 , असम 80, बिहार 940, चंडीगढ़ 184, छत्तीसगढ़ 59, दादर -नगर हवेली 1, दिल्ली 7998, गोवा 7, गुजरात 9267, हरियाणा 793, जम्मू-कश्मीर 971, झारखंड 173, कर्नाटक 959, केरल 534, लद्दाख 43, मध्य प्रदेश 4173, महाराष्ट्र में 25922, मणिपुर 2, मेघालय 13, मिजोरम 1, ओडिशा 538, पुड्डुचेरी 13, पंजाब 1924, राजस्थान 4328, तमिलनाडु 9227, उत्तराखंड 72, उत्तर प्रदेश 3573 और पश्चिम बंगाल में 2290,त्रिपुरा155, तेलंगाना 1367 और हिमाचल प्रदेश में 59 मामले सामने आए हैं |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *