विश्व समेत भारत में कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4213 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 87 लोगों की मौत हुई है, वहीं 1559 लोग ठीक भी हुए हैं, रिकवरी रेट अब 31.15 प्रतिशत हो चुका है, अब तक कुल 70,756 मामले सामने हैं, मंगलवार की सुबह जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार अब तक कोरोना संक्रमण से 2293 मौत हो चुकी है, वहीं कुल 46,008 एक्टिव केस हैं, MOHFW के अनुसार अब तक कुल 22,454 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक मरीज ठीक होने से पहले विदेश चला गया, कुल कोरोना मामलों के 111 केस विदेश के हैं, कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र राज्य है यहां अब तक 23 हजार 401 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 868 लोगों की मौत हो चुकी है, महाराष्ट्र के बाद गुजरात में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है, यहां अब तक 8 हजार 541 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 513 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राजधानी दिल्ली में 7233 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, 73 की मौतें हुई है।
