देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे है, शनिवार को यूपी के आगरा में 25, राजस्थान में 17, गुजरात में 10 और गोवा में एक नया मामले सामने आए हैं, जबकि गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान में एक-एक मौत हुई है, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अबतक कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2902 हो गई है, और 68 लोगों की मौत हुई है, अधिकतर लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, इनमें से 183 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।