कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर देश को संबोधित करते हुए, 15 अप्रैल से 3 मई तक और लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है, 25 मार्च से 14 अप्रैल तक जारी लॉकडाउन-1 का आज आखिरी दिन है, उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को सरकार लॉकडाउन को लेकर नई गाइडलाइन जारी करेगी, इस बार लॉकडाउन का पालन और कठोर तरीके से किया जाएगा, जिन इलाकों में कोरोना संक्रमण के केस नहीं मिलेंगे वहां 20 अप्रैल से कुछ शर्तों के साथ छूट दी जाएगी, पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाने के बाद पहले से भी ज़्यादा सतर्कता बरतनी होगी, राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सबसे पहले देशवासियों का आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि मैं भारत की जनता का नमन करता हूं जिसने संकट की इस घड़ी में देश को पहले रखा और अपना दर्द भूलकर राष्ट्र का साथ दिया, पीएम मोदी ने इस दौरान बाबा साहब अंबेडकर को भी याद किया और कहा आज देश के लोगों ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है।