कोरोना वायरस के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में शनिवार सुबह 8 बजे तक कुल 59,662 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1981 तक पहुंच गई है, और अब तक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 59,662 तक पहुंच गई है, वहीं देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1981 हो गई, फिलहाल 39,834 मरीजों का अस्पतालों में इलाज जारी है, इनमें से 17,847 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यहां अब तक संक्रमितों की संख्या कुल 19063 हो गई है, बीते 24 घंटे में 1089 नए पॉजिटिव मामले सामने आए इसके साथ ही राज्य में अब तक 731 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के कुल 6318 मामले हैं, इसमें से 2020 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं, अब तक 68 लोगों की मौत हुई है|