नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी की पत्नी आलिया सिद्दीक़ी ने तलाक़ और मेंटीनेंस भत्ते के लिए क़ानूनी नोटिस भेजा है, आलिया के अधिवक्ता अभय सहाय का कहना है कि लॉकडाउन के चलते स्पीड पोस्ट नहीं होने की वजह से नोटिस 7 मई को व्हॉट्स एप और ईमेल के ज़रिए भेजा गया है, इसके अलावा आलिया ने अपने बच्चों की कस्टडी की भी मांग की है लेकिन नवाज़ ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है, इसे मेंटीनेंस भत्ते और तलाक़ के लिए भेजा गया है, वकील अभय सहाय का कहना है कि ये नोटिस गोपनीय है, लेकिन अभिनेता और उनके परिवार पर काफ़ी गंभीर आरोप लगाये गये हैं, नवाज की पत्नी का आलिया का एक अखबार को दिए इंटरव्यू में आरोप है कि 10 साल तक शादी को संभालने के बाद वो अब तलाक़ लेना चाहती हैं, शादी में सेल्फ-रिस्पेक्ट काफी जरूरी है, मुझे ऐसे महसूस करवाया गया जैसे ‘मैं कुछ हूं ही नहीं’ आलिया ने कहा, ‘मैंने वापस अपना नाम अंजना किशोर पांडेय कर लिया है, मैं नहीं चाहती कि कोई बार-बार ये याद दिलाए कि मैं किसी और की पहचान का इस्तेमाल कर रही हूं, आपको बता दें कि नवाज़ ने आलिया से 2009 में शादी की थी, दोनों के दो बच्चे भी हैं इससे पहले नवाज़ की शीबा से शादी हुई थी जो कुछ वक़्त ही चली |