अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को बधाई देते हुए लिखा ‘नारी शक्ति की भावना और उपलब्धियों को सलाम’ इस मौके पर पीएम मोदी नारी शक्ति पुरस्कार प्राप्तकतार्ओं के साथ बातचीत करेंगे, इस दौरान वह महिलाओं की प्रेरित करने वाली कहानियां भी सुनेंगे, आज महिलाएं पीएम मोदी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ऑपरेट करे रही हैं, आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए कहा था, कि वह सोशल मीडिया छोड़ने की सोच रहे हैं, लेकिन एक दिन बाद ही मंगलवार को उन्होंने खुलासा किया कि आठ मार्च को महिला दिवस पर वह अपना अकाउंट ऐसी महिलाओं को देंगे, जिनका जीवन हमें प्रेरित करता है, प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर पर 5.34 करोड़, इंस्टाग्राम पर 3.54 करोड़ और फेसबुक पर 44,649,542 फॉलोअर्स हैं।