निर्भया रेप केस के दोषियों को फांसी का रास्ता साफ हो गया है, पटियाला हाउस कोर्ट ने 20 मार्च को चारों दोषियों की डेथ वारंट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया, निर्भया के दोषियों की फांसी पर रोक वाली याचिका खारिज होने पर निर्भया की मां ने कहा कि अब 7 साल बाद उनकी बेटी को इंसाफ मिलेगा, पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले के बाद शुक्रवार सुबह 5:30 बजे चारों दोषियों को तिहाड़ जेल संख्या-3 में फांसी दी जाएगी, पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोषी अक्षय कुमार की पत्नी जज के सामने रोने लगी उसने निर्भया की मां आशा देवी के पैर छूकर कहा कि आप मेरी मां जैसी हैं इस फांसी को रुकवा लीजिए, दोषियों ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर अलग-अलग विचाराधीन याचिकाओं का हवाला दिया, दोषियों ने देश में फैले कोरोना महामारी का हवाला देते हुए कहा है कि यह समय फांसी के लिए सही नहीं है, उधर दोषियों के लिए फांसी के दो तख्तों पर चार हैंगर बनाए गए हैं, जहां इन चारों को फांसी दी जाएगी, मना जा रहा है कि अब सीधे तौर पर इन चारों का कोई कानूनी अधिकार नहीं बचा है।