दुनिया तमाम रहस्यों से भरी है इनमें एक नीले खून वाला जीव ‘हॉर्स शू’ केकड़ा भी है, जो एक दुर्लभ प्रजाति का केकड़ा है इसका खून लाल नहीं बल्कि नीले रंग का है और इस केकड़े का नीले रंग के एक लीटर नीले खून की कीमत करीब 11 लाख रुपये है,दवा कंपनियां इसके खून का इस्तेमाल कई दवाइयां बनाने में करती हैं इनमें आईवी और टीकाकरण के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मेडिकल उपकरण भी शामिल हैं हिंद महासागर, प्रशांत महासागर और अटलांटिक महासागर में पाए जाने वाले ये हॉर्स शू केकड़े बसंत से जून के महीने तक ही दिखाई देते हैं, पूर्णिमा के वक्त हाई टाइड में हॉर्स शू केकड़े समुद्र की सतह तक आ जाते हैं, जानकारों का मानना है कि हॉर्स शू केकड़ा दुनिया के सबसे पुराने जीवों में से एक हैं और यह पृथ्वी पर 45 करोड़ साल से है।