अमरजीत/सीतापुर: तीर्थ यात्रा और भागवत कथा का श्रवण पान करने के उद्देश्य से 88 हज़ार ऋषियों की तपोभूमि नैमिषारण्य आये 50 से अधिक श्रद्धालु लॉकडाउन के चलते फंसे हुए हैं, स्थानीय प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बाद कोई नतीजा नहीं निकलता देखकर श्रद्धालुओं ने पैदल ही अपने घरों के लिए कूच कर दिया, लेकिन जिला प्रशासन ने व्यवस्था करने की बात कहकर इन्हें रोक दिया, दरअसल 16 मार्च को नैमिषारण्य के उड़िया आश्रम में ओडिशा के ब्लाइंगिर एवं पूरी गंजम से 51 सदस्य यहां भागवत कथा का आयोजन करने आय थे इस दौरान ही कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन हो गया तब से श्रद्धालु यहीं फंसे हैं।
इस मामले में मिश्रित एसडीएम राजीव पाण्डे का कहना है कि ओडिशा और आन्ध्र प्रदेश की सरकारों से पत्राचार किया गया है, जैसे ही कोई पत्र प्राप्त होगा उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी, फ़िलहाल सबके भोजन आदि की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई जा रही है।