देशभर में लॉकडाउन के बीच लोगों के लिए राहत की खबर है, भारत की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के नॉन सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत आज से 61.50 रुपये घटकर 744 रुपये हो गई है, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में गिरावट के बीच रसोई गैस लगातार दूसरे महीने सस्ती हुई है, मार्च में इसकी कीमत 805.50 रुपये थी, रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कमी के बाद उपभोक्ताओं के खाते में अब सब्सिडी के रूप में 263 रुपये आएंगे, अब नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत कोलकाता में 774.50 रुपये, मुंबई में 714.50 रुपये और चेन्नई में 761.50 रुपये हो गई है, 5 किलो वाला सिलेंडर भी 21.50 रुपये कम होने के बाद 286.50 रुपये का हो गया है, इसके साथ ही कमर्शियल सिलेंडर के दाम भी 96 रुपये सस्ते हुए हैं।
