उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने एनकाउंटर में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, तीनों शातिर बदमाशों को पुलिस ने गोलीमार कर गिरफ्तार किया है, तीनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, आरोपियों के पास से लाखों रुपये की ज्वैलरी, अवैध तमंचे और बाइक बरामद हुई है, बुधवार को तीनों बदमाश लूटे हुए आभूषण नोएडा में बेचने के लिए आए थे, तभी पुलिस ने सभी बदमाशों को धर दबोचा।

पुलिस की गिरफ्त में आए इन बदमाशों ने 11 सितंबर को अलीगढ़ में एक ज्वैलरी शॉप में घुसकर लाखों के गहने और कैश लूटकर फरार हो गए थे, लूट की इस वारदात का वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें तीनों बदमाश एक दुकान में घुसते हैं दुकानदार उन्हें ग्राहक समझकर उनके हाथों पर बारी-बारी से सैनिटाइजर डालता है, जिसके बाद बदमाश तमंचे के बल पर ज्वैलरी शॉप में रखे सोने चांदी के जेवरात और कैश लूटकर फरार हो जाते है, इस लूट की घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी।