मुंबई: गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है, वह लंबी बीमारी से जूझ रहे रहे थे, परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए उनके निधन की खबर दी है, मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली, पंकज उधास के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जाहिर करते हुए एक्स पर दिवंगत गायक के साथ कुछ फोटोज शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है, गायक के निधन से मनोरंजन जगत में गम का माहौल है। प्रशंसकों से लेकर तमाम हस्तियां गायक के निधन पर शोक जता रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक पंकज उधास को कुछ महीने पहले कैंसर डिटेक्ट हुआ था, और वो पिछले कुछ महीने से किसी से मिल नहीं रहे थे, उनका अंतिम संस्कार कल मुंबई में किया जाएगा, गजल गायिकी की दुनिया में पंकज उधास एक बड़ा नाम थे, 1986 में रिलीज हुई ‘नाम’ फिल्म में ‘चिट्ठी आई है’, गजल से मिली शोहरत के बाद पंकज उधास ने कई गीत और गजल को अपनी आवाज दी, बेहतरीन आवाज के लिए उन्हें न केवल कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया, बल्कि 2006 में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।