ऋषिकेश में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का मंगलवार सुबह यमकेश्वर के फूलचट्टी में अंतिम संस्कार किया गया, सीएम योगी के बड़े भाई मानेंद्र बिष्ट ने पिता को मुखाग्नि दी, इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद सरस्वती, और उप्र मुख्यमंत्री के ओएसडी राज भूषण उपस्थित हुए,
लॉकडाउन के चलते सीएम योगी ने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने पर असमर्थता जताई थी, हर दिन की तरह योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर मंगलवार को भी कोविड-19 की टीम इलेवन के साथ बैठक की उन्होंने दो मिनट का मौन रखकर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी, फिर सीनियर अफसरों के साथ कोरोना के खिलाफ मीटिंग की।