पंजाब के होशियारपुर में भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, हालांकि दोनों पायलट सुरक्षित है, इंडियन एयर फोर्स का मिग-29 विमान नवांशहर में क्रैश हुआ है, भारतीय वायुसेना के अधिकारी के अनुसार मिग-29 प्लेन ने सुबह 10.45 बजे रूटीन ट्रेनिंग मिशन के लिए उड़ान भरी थी, उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी खराबी के चलते दिक्कत आई जिसे पायलट ने विमान को काबू करने की कोशिश की, लेकिन जब विमान काबू से बाहर हो गया तो पायलट ने इजेक्ट किया जिसके बाद फाइटर प्लेन पंजाब के होशियारपुर जिले के नवांशहर में क्रैश हो गया, वहीं पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों पायलट सुरक्षित हैं और उन्हेंं चेक-अप के लिए होशियारपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
![पंजाब: होशियारपुर में फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट सुरक्षित](http://www.samacharindia24.com/wp-content/uploads/2020/05/images-54.jpeg)