कोलकाता: पश्चिम बंगाल हेल्थ सर्विसेज के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. बिप्लब कांति दासगुप्ता की कोरोना वायरस के चलते रविवार को मौत हो गई, करीब सात दिन पहले उन्हें कोविड-19 संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद से उनका इलाज कोलकाता के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, शनिवार की रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बिप्लब कांति दासगुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त किया है, डॉक्टर बिप्लब कांति दासगुप्ता पर सेंट्रल मेडिकल स्टोर का दायित्व था जिसमें सरकारी कर्मचारियों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रोटेक्टिव सूट, मास्क, ग्लव्स आदि सामान रखे जाते हैं, ऐसा माना जाता है कि अकेले कोलकाता में 15 से अधिक डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में हैं, पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के संगठन ‘वेस्ट बंगाल डॉक्टर्स फोरम’ ने डॉ दास की मौत पर दुख प्रकट करते हुए, कोरोना से जंग लड़ने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पर्याप्त मात्रा में संसाधन सुनिश्चित करने की मांग की है, और कहा है कि राज्य के सभी स्वास्थ्यकर्मियों की कोरोना टेस्टिंग की जाए, पीपीई किट की व्यवस्था की जाए और कोविड-19 से इलाज में ICMR के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए।