कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में स्थित शांति निकेतन की विश्वभारती यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा हुआ, बताया जाता है कि मेला ग्राउंड के पास दीवार बनाने का स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे, इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई ऐतिहासिक ढांचे को ध्वस्त कर दिए, इसके साथ ही उपद्रवियों ने निर्माण स्थल पर ईंट और सीमेंट को उठाकर फेंक दिया, आपको बता दें कि विश्वभारती यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पिछले हफ्ते एक दीवार का निर्माण कराया था, इस दीवार का निर्माण यूनिवर्सिटी कैंपस में बाहर से आने वाले लोगों को रोकने के लिए किया जा रहा है, जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे, सोमवार को विवि परिसर में 3000 से अधिक स्थानीय लोग जमा हो गए, उन्होंने कई ऐतिहासिक ढांचों को तोड़ डाला, दीवार के निर्माण के लिए रखी गई सामग्री को उठाकर फेंक दिया, और जेसीबी मशीन में तोड़फोड़ कर दी, जितनी दीवार बनकर तैयार हुई थी, उसे स्थानीय लोगों ने ध्वस्तकर चकनाचूर कर दिया है।