पाकिस्तान के कराची में जिन्ना एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में एक यात्री विमान हादसे का शिकार हुआ है, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का A-320 प्लेन लैंडिंग के 1 मिनट पहले क्रैश हो गया, लाहौर से कराची जा रहे इस प्लेन में 98 पैसेंजर सवार थे, विमान कराची के रिहायशी इलाके में गिरा जिससे वहां अफरा-तफरा मच गई है, चारों तरफ सिर्फ धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है, गाड़ियों में आग लग गई है, इस हादसे से जान-माल के काफी नुकसान होने का अंदेशा है, लोगों को घरों से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।