कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है ऐसे महामारी के दौर में भी पाकिस्तान के दोस्त चीन ने उसे बड़ा झटका दिया, पाकिस्तान में कोरोना वायरस के संक्रमण से बढ़ती मौत के बीच बाजारों में मास्क की मांग में तेजी से बढ़ गई, मौके को भांपते हुए चीन ने अपने दोस्त पाकिस्तान को मास्क के नाम पर दोयम दर्जे के अंडरगार्मेंटस से बने मास्क का निर्यात कर दिया, जिसे देखकर पाकिस्तान आवाम भड़क गई और अस्पतालों के डॉक्टरों ने भी इनके इस्तेमाल से इनकार कर दिया, जब चीन में बनाए गए मास्क को पाकिस्तान में खोलकर देखा गया तो एन-95 मास्क की जगह अंडरवियर से बने मास्क मिले जो कोरोना के वायरस या किसी अन्य संक्रमण को रोकने में पूरी तरह फेल थे, आपको बता दें कि यूरोप के भी कई देश कोरोना से लड़ने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले चीनी उपकरणों के घाटिया दर्जे के होने की शिकायत कर चुके हैं इसी वजह से नीदरलैंड और स्पेन ने चीन से मेडिकल सप्लाई को रोकने का फैसला लिया है, इस संकट की घड़ी में चीन ने इमरान खान को मदद का वादा किया था, लेकिन घटिया स्तर के मास्क देने के बाद दोनों देशों की फजीहत हो रही है