पाकिस्तान ने फिर मारी पलटी, दाऊद इब्राहिम के पाक में होने से किया इनकार

पाकिस्तान ने फिर मारी पलटी, दाऊद इब्राहिम के पाक में होने से किया इनकार

भारत और अंतर्राष्‍ट्रीय दबाव से कराची में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बात कबूलने वाला पाकिस्तान ने एक बार फिर पलटी मार दी, माफिया डॉन के पाकिस्तान में होने सबूत से तिलमिलाए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आधिकारित तौर पर इस बात को नकार दिया है, कि दाऊद पाकिस्तान की जमीन पर है, विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि यह दावा पूरी तरह से निराधार और भ्रामक है कि पाकिस्तान ने अपनी जमीन पर दाऊद इब्राहिम की उपस्थिति को स्वीकारा है, इससे पहले भारत और FATF के जरिए अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय से चौतरफा घिरे पाकिस्‍तान ने मुंबई बम धमाकों के मास्टर माइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के अपने देश में होने की बात कबूली थी, पाकिस्‍तान ने दाऊद इब्राहिम के तीन-तीन पते बताए हैं। मुंबई से भागकर आईएसआई की शरण में जिंदगी बिता रहे दाऊद इब्राहिम के पास कम से कम एक पाकिस्‍तानी पासपोर्ट भी है, पाकिस्तान ने जो दस्तावेज जारी किया है, उसमें बताया है कि शेख दाऊद इब्राहिम कासकर का जन्म भारत के महाराष्ट्र में रत्नागिरी के खेर में 26 दिसंबर, 1955 को शेख इब्राहिम अली कासकर के घर में हुआ था, उसकी नागरिकता भी भारतीय बताई गई है, इसके अलावा माफिया डॉन के सभी नामों जैसे दाऊद हसन, अद्बुल हमीन अब्दुल आजीज, दाऊद साबरी, दाऊद भाई, हाजी भाई, बड़ा भाई, आदि का जिक्र भी किया गया है, सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह है कि अभी तक दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में होने की बात नकारते आ रहे पाकिस्तान ने एफएटीएफ के दबाव में कराची में उसके तीन-तीन पते बता दिये थे, इस दस्तावेज में शामिल उसके घर के पते में कराची के क्लिफ्टन में सऊदी मस्जिद के पास वाइट हाउस, हाउस नंबर 37, 30वीं स्ट्रीट-डिफेंस, हाउसिंग अथॉरिटी और नूराबाद में पलेशियल बंगले का जिक्र किया गया है, दाऊद इब्राहिम मुंबई हमले का मास्टमाइंड है, उसने 1993 में मुंबई में बम धमाके करवाए थे, मुंबई धमाके के बाद वह परिवार सहित मुंबई से भाग गया, दाऊद का नाम भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है, आतंकवाद के खिलाफ भारत और विश्व समुदाय के बढ़ते दबाव से घबराकर पाकिस्तान ने एक बार फिर पलटी मार दी है।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *