पाकिस्तान सेना की कैद से फरार आतंकी  अजहर मसूद !

पाकिस्तान सेना की कैद से फरार आतंकी अजहर मसूद !

पाकिस्‍तान से खूंखार आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर ‘लापता’ हो गया है, पेरिस में पाकिस्‍तान पर फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स की बैठक शुरू होते ही पाकिस्तान का नया पैंतरा सामने आया है, पाकिस्तान के MQM के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख और संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित मसूद अजहर पाक की कैद से गायब हो गया है, पाकिस्‍तान का यह दावा ऐसे समय आया है जब (FATF) की बैठक में पाकिस्तान के ब्‍लैक लिस्‍ट होने का खतरा मंडरा रहा है,मसूद अजहर के 2016 से पाकिस्तानी सरकार की कस्टडी में होने की बात कही जाती है आपको बता दें पिछले साल पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी अजहर के गंभीर रूप से बीमार होने की बात कही थी, कुरैशी ने यहां तक कहा था कि मसूद इतना बीमार है कि घर से बाहर भी नहीं निकल सकता,पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने यहां तक खबर उड़ा दी कि मसूद अजहर की 2 मार्च को लीवर कैंसर से मौत हो गई,अब आतंकी मसूद के गायब होने से पाकिस्तान के प्रतिबंधित संगठनों को लेकर बनाई गई नीति पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *