देशभर में लॉकडाउन के बीच पंजाब के पटियाला में कर्फ्यू पास मांगने पर 4 निहंग सिखों ने पुलिस पर हमला बोल दिया, नीली लंबी कमीज पहनने वाले चार सिखों के हमले में एक पुलिसकर्मी का हाथ काट गया है, रविवार की सुबह सब्जी मंडी के बाहर मेन गेट पर निहंग सिखों ने तलवार से पुलिस पर हमला किया, हमले में दूसरे पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, सभी घायल पुलिस वालों को चंडीगढ़ पीजीआई में एडमिट कराया गया है, हमले में कई अन्य पुलिसकर्मी और मंडी बोर्ड के अधिकारी घायल हुए हैं, इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, पटियाला के एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू का कहना है, कि जब वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने निहंग सिखों से कर्फ्यू पास दिखाने को कहा तो उन्होंने अपनी गाड़ी से पुलिस बैरियर को टक्कर मार दी, इसके बाद इन लोगों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया