राजस्थान में सियासी घमासान के बीच राहुल गांधी की ओर से सचिन पायलट को संदेश दिया गया है, कि सचिन पायलट पार्टी के सदस्य हैं और पार्टी के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं, वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संयम बरतते हुए सार्वजिनक बयान नहीं देने के लिए कहा गया है, ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी आलाकमान भी सचिन पायलट पर निजी हमले से नाराज है, बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने सीधे सचिन पायलट पर विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार गिराने का आरोप लगाया है, मुख्यमंत्री गहलोत ने यहां तक कह दिया कि उनके पास इसके सबूत भी हैं, राजस्थान में कांग्रेस गहलोत और पायलट के सुलह-समझौते में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती, इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पायलट पर गंभीर आरोपों के थोड़ी देर बाद ही कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बयान देते हुए कहा कि सचिन पायलट ‘वापस घर’ आएं और पार्टी स्तर पर अपनी बात खुलकर कहें |