कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में पूरे देश ने एकजुटता दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को 9 बजे 9 मिनट तक ‘एक दिया देश के नाम जलाया’, इस वैश्विक संकट के दौर में देश के अलग अलग हिस्सों से इस मुहिम में जुड़े लोगों ने अपने घरों पर कोरोना के खिलाफ टार्च लाइट, मोमबत्ती, दिया और मोबाइल जलाकर ‘कोरोना सेनानियों’ का अभिवादन किया इस दौरान दिपावली जैसा माहौल दिखा जिसमें बच्चों से लेकर महिलाओं में काफी उत्साह था लोगों ने गो कोरोना के नारे भी लगाए, देखते ही देखते कोरोना महामारी को लेकर मायूसी और नकारात्मकता खत्म हो गई, दरअसल 3 अप्रैल को पीएम मोदी ने एक वीडियो संदेश के जरिए देशवासियों से 5 अप्रैल रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए कोरोना फाइटर्स के सम्मान में दिया जलाने का आह्वान किया था, प्रधानमंत्री की इस अपील पर देश ने एकजुटता दिखाई।