प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में ‘अम्फान’ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे, पीएम मोदी शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, इसके बाद पीएम मोदी और ममता बनर्जी कोलकाता सहित उत्तर और दक्षिण 24 परगना के प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे, जिसमें राहत व बचाव कार्य संबंधी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, बता दें कि ममता बनर्जी ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पश्चिम बंगाल आने और चक्रवात अम्फन से प्रभावित इलाकों का दौरा करने का अनुरोध किया था जिसके बाद पीएम मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं|
उधर पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा कि चक्रवात से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी, मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, मैंने चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल में नुकसान के दृश्य को देखा है. यह चुनौतीपूर्ण समय है, पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ एकजुट होकर खड़ा है, मैं राज्य के लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, स्थिति सामान्य करने के लिए प्रयास जारी हैं,
हैं, आपको बता दें कि ‘अम्फान चक्रवात ने पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई है, इसके चलते 72 लोगों की मौत हुई है, और दो जिले पूरी तरह तबाह हो गए हैं, तूफान से हजारों लोग बेघर हो गए हैं, कई पुल नष्ट हुए हैं, और निचले इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं, तूफान के कारण पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई तटीय जिलों में बिजली एवं दूरसंचार सुविधाओं को भारी नुकसान पहुंचा है |