देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की, कोरोना महामारी के बीच हुई इस बैठक में कई राज्यों की ओर से लॉकडाउन को आगे बढ़ाने और फेज़ वाइज़ लॉकडाउन हटाने का प्रस्ताव रखा, वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक और महीने तक लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की, इस बीच आगे की रणनीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करते हुए कहा कि लॉकडाउन खोलने को लेकर एक नीति तैयार करनी होगी, जिसपर राज्य सरकारों को विस्तार से काम करना होगा, इसके तहत राज्य रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में अपने इलाकों में लॉकडाउन को खोल सकते हैं, जिन राज्यों में अधिक केस है, वहां लॉकडाउन जारी रहेगा, जिन राज्यों में केस कम है वहां जिलेवार लॉकडाउन में राहत दी जाएगी, बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के अलग-अलग जिलों को जोन के हिसाब से बांटा है, अभी करीब 170 से अधिक जिले रेड जोन में शामिल हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक करते हुए कहा कि टेंशन न लें, हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी है।