‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के जरिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक बार फिर संबोधित किया, इस दौरान पीएम मोदी ने चीन और कोरोना महामारी के साथ देश में आये तूफान, कई राज्यों में आ रहे भूकंप और टिड्डी दलों के हमले से उपजे हालात पर अपनी बात रखी, तो वहीं पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा, ‘देश की रक्षा और सुरक्षा के बारे में कब बात होगी’? कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख में LAC पर चीन के साथ गतिरोध और भारतीय क्षेत्र में चीन की घुसैपठ के आरोपों पर सरकार से सवाल पूछते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री से जवाब मांगा, वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी के नारे ‘मोदी हैं, तो मुमकिन है’ पर चुटकी लेते हुए ट्वीट कर लिखा, कि नेपाल ने भी भारत के साथ लगती सीमा पर पहली बार अपनी सेना तैनात कर दी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही यह मुमकिन हुआ है |