नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा मुंबई और कोलकाता में बने हाईटेक कोराना टेस्ट लैब का उदघाटन किया, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICAMR) ने तीनों लैब को तैयार किया है, इस लैब से कोलकाता में 3000 और मुंबई में 1200 कोरोना संदिग्ध मरीजों के नमूनों की जांच होगी, सभी लैब बायो सेफ्टी लेवल टू से लैस है, जो कोविड जांच के लिए जरूरी है, यह उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी कोरोना जांच लैब होगी, वर्तमान में सेक्टर-62 स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स (एनआईबी) में सबसे अधिक 1000 जांच की जा रही है इस लैब से नोएडा समेत पश्चिम यूपी के जिलों कोरोना मरीजों की पहचान हो सकेगी, उदघाटन मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कि देश में कोरोना रिकवरी रेट दिनों-दिन बढ़ रहा है, देश में आज 1300 टेस्टिंग लैब काम कर रहे हैं, हम 5 लाख टेस्ट कर रहे हैं, हमारा लक्ष्य प्रतिदिन 10 लाख टेस्ट का है, हमने विपरीत परिस्थितियों में अच्छा काम किया है, आज से 6 महीना पहले देश में एक भी पीपीई किट नहीं बनती थी, आज हम दुनिया में दूसरे नंबर के देश हैं जो बड़े पैमाने पर पीपीई किट तैयार कर रहे हैं।