‘अम्फान’ चक्रवात से बेहाल बंगाल, पीएम मोदी ने दिया 1000 करोड़ का पैकेज

‘अम्फान’ चक्रवात से बेहाल बंगाल, पीएम मोदी ने दिया 1000 करोड़ का पैकेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अम्फान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया, इस सर्वे के बाद पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के लिए 1000 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है, इसके साथ ही जल्द केंद्र की एक टीम राज्य में आकर विस्तार से सर्वे करेगी, पीएम मोदी ने कहा कि जब देश में कोरोना वायरस का संकट है, तब पूर्वी क्षेत्र में अम्फान तूफान की वजह से भीषण तबाही मची है, हालांकि राज्य और केंद्र सरकार दोनों ने इस तूफान को लेकर तैयारी की थी, लेकिन इसके बावजूद 80 लोगों की जान हम नहीं बचा पाए हैं |

इस तूफान की वजह से काफी संपत्ति का नुकसान हुआ है, जिसमें घर उजड़े हैं और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बड़ा नुकसान हुआ है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआती तौर पर 1000 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है, इसके अलावा मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया गया है, पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है, साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी, आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान की वजह से भीषण तबाही हुई है, यहां पिछले 283 साल में आया ये सबसे भयावह तूफान है |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *