कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की, इस मीटिंग में पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के मौजूदा हालात को लेकर चर्चा की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से वार्ता करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें कंधे से कंधा मिलाकर एक निश्चित रणनीति के तहत चलेंगी, तो हम कोरोना संक्रमण से होने वाले नुकसान से बचा सकेंगे, इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर एक प्रेजेंटेशन भी दिया, बैठक में कोरोना महामारी से निपटने के लिए पीएम ने राज्यों से भी सुझाव मांगे, इस दौरान पांजब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि वो सभी के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं, देश में कोरोना संकट को देखते हुए पीएम मोदी ने 24 मार्च से देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया था, 25 मार्च से शुरू हुए देशव्यापी लॉकडाउन का आखिरी दिन 14 अप्रैल है।
