नई दिल्ली: ‘पीएम स्वनिधि योजना’ के लाभार्थियों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘गरीबों के लिए जितना काम पिछले 6 साल में हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ, हर क्षेत्र, हर सेक्टर जहां गरीब-पीड़ित-शोषित-वंचित अभाव में था, मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि हमारे देश का गरीब तो कागजों के डर से बैंक में जाता तक नहीं था, हमारी सरकार में जनधन योजना के माध्यम से देश में 40 करोड़ से अधिक लोगों के बैंक खाते खुलवाए गए हैं। इन जनधन खातों से गरीब बैंक से जुड़ा, तभी तो उन्हें आसानी से लोन, आवास योजना का लाभ, आर्थिक मदद मिल रही है, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक देश, एक राशन कार्ड की सुविधा से आप देश में कहीं भी जाएंगे तो अपने हिस्से का सस्ता राशन ले पाएंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वनिधि योजना का मकसद है, कि रेहड़ी पटरी वाले लोग नई शुरुआत कर सकें, अपना रोजगार फिर शुरू कर सकें, इसके लिए उन्हें आसानी से पूंजी मिले।
