जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का आईईडी एक्सपर्ट समेत 3 आतंकी ढेर हुए हैं, सुरक्षाबलों को पुलवामा में कई आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और पुलिस ने गांवों की घेराबंदी करके आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया, और आतंकियों से सरेंडर करने को कहा, तलाशी के दौरान घिरे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, आतंकियों की फायरिंग का जवाब देते हुए सैन्यबलों ने भी गोलियां चलाईं, जहां सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया गया, आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है ।