जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिजबुल कमांडर और 12 लाख के इनामी रियाज नायकू को ढेर कर दिया, इस एनकाउंटर में रियाज नायकू का एक साथी आतंकी आदिल भी मारा गया है, आतंकी रियाज नायकू के अवंतीपोरा में होने की गुप्त सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी, सूचना मिलते ही सेना की 55 आरआर, सीआरपीएफ तथा एसओजी की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की, सुबह होते ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, हिजबुल कमांडर नायकू बेगपोरा के जिस गांव में छुपा था, उसमें कुछ और आतंकी गुर्गों के होने की भी जानकारी मिली थी, एकाउटंर में सुरक्षाबलों ने पूरे घर को उड़ा दिया, विस्फोट में दो शव बरामद हुए, इसमें एक शव हिजबुल कमांडर रियाज नायकू का है और दूसरा शव उसके साथी आतंकी आदिल का है, रियाज नायकू हिजबुल कमांडर बुरहान वानी का करीबी था और इसने 2010 में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का दामन थामा था, रियाज नायकू की सुरक्षाबलों को कईं मामलों में तलाश थी, आतंकी बनने से पहले रियाज एक प्राइवेट स्कूल में टीचर था, मंगलवार देर रात से शुरू हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के शवों के साथ हथियार व गोला-बारूद बरामद किया है |
