अखंड प्रताप सिंह/लखनऊ: यूपी के बड़े जालसाज नातिक हक़ पर आखिरकार पुलिस ने शिकंजा कस दिया है, इस बार नातिक पर लखनऊ पुलिस कमिश्नर के नाम पर ठगी का आरोप है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने मामले का संज्ञान लेते हुए नातिक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।हालांकि ठग नातिक हक पर जालसाजी का ये पहला मामला नहीं है, आरोपी इससे पहले भी एक IPS की पोस्टिंग कराने के नाम पर पैसे ले चुका है, इसके खिलाफ राजधानी के हजरतगंज थाने में जालसाजी के करीब 9 केस दर्ज हैं, यह बड़े बड़े ठेके दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे ऐठता था, और काम नहीं होने पर लोगों को फर्जी चेक लौटा देता था।