जीतेंद्र/लखनऊ: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को कोराना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनका इलाज पीजीआई में चल रहा है, इस बीच पीजीआई प्रशासन का आरोप है कि कनिका की देखभाल में लगे डॉक्टर्स उनके नखरों से परेशान हो गए हैं, जबकि एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कनिका ने कहा, कि वो पीजीआई में जेल जैसा महसूस कर रही हैं, कमरे में मच्छर हैं और धूल भरी हुई है, जबकि कनिका कपूर के आरोप पर पीजीआई प्रशासन का कहना है, कि उनको अस्पताल की बेस्ट सुविधाएं दी गई हैं, और कनिका कपूर एक पेशंट की तरह व्यवहार ही नहीं कर रही हैं।