कोरोना महामारी में लॉकडाउन से प्रवासी श्रमिकों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है, कभी रोजीरोटी की तलाश में बड़े शहरों को गए कामगार अब अपने घरों को लौट रहे हैं, गुरुवार की रात मुजफ्फरनगर और एमपी के गुना में सड़क हादसों के शिकार श्रमिकों की मौत पर दु:ख व्यक्त करते हुए, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रवासी श्रमिकों से पैदल, साइकिल और बाइकों से घर नहीं लौटने की अपील की, और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकारें प्रवासी श्रमिकों के वापसी के लिए समुचित उपाय कर रही हैं, ऐसे में श्रमिकों का पैदल चलना स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों के लिए जोखिमभरा है।