अनुज/प्रतापगढ़: कोरोना महामारी के खिलाफ जान जोखिम में डालकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने वाले पुलिस कर्मियों का प्रतापगढ़ के बाघराय थाने में अभिवादन किया गया, यहां स्थानीय लोगों के साथ मीडिया कर्मियों ने पुलिस वालों को कोरोना से बचाव के लिए गमछा देकर सम्मानित किया,
इस मौके पर लोगों का धन्यवाद करते हुए बाघराय थाना के निरीक्षक रवीन्द्र सिंह यादव ने कहा कि समाज की जागरूकता से इस महामारी को रोका जा सकता है आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में डॉक्टर जहां प्रथम पंक्ति में खड़े होकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं वहीं संक्रमण को देशभर में फैलने से रोकने के लिए पुलिसबल लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव में जुटे हैं।