प्रतापगढ़: पूर्व केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को पट्टी क्षेत्र का दौरा कर गोविंदपुर-परसठ गाँव में पीड़ितों से मुलाक़ात की, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अपना दल की नेता ने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया।
बीते 22 मई को पट्टी क्षेत्र के गोविंदपुर-परसठ गाँव में दबंगों ने पुलिस के सामने पिछड़ी जाति के किसानों से मारपीट कर उनके घरों को आग लगा दिया, इस दौरान दबंगों ने महिलाओं से दुर्व्यवहार करते हुए उनके मवेशियों तक को जला दिया था, मामले की गंभीरता को देखते हुए अपना दल ने पीड़ितों से मिलने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजा और पीड़ितों को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद भी की, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मांग पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मामले में प्रयागराज मंडलायुक्त को उचित करवाई कर 15 दिन के अंदर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है, इस बीच मौके पर पहुंची अपना दल नेता ने पीड़ितों से मुलाकात कर प्रदेश सरकार से जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग करते हुए पीड़ित ग्रामीणों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की।