प्रतापगढ़: पट्टी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर परसठ गांव में दंबगों के जुल्म के शिकार पीड़ित किसान परिवार से सोमवार को अपना दल (एस) के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की और पीड़ितों को न्याय का भरोसा दिलाया, इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर पीड़ित परिवार को सीधे एक लाख रुपए की मदद राशि सौंपी गई, लॉकडाउन का हवाला देते हुए प्रशासन ने पहले मिलने की अनुमति नहीं दी, लेकिन पार्टी के शीर्ष नेताओं और प्रदेश के आलाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद देर शाम पीड़ितों से मिलने की अनुमति मिली।

प्रदेश अध्यक्ष एवं सोरांव से विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज, विधायक नील रतन पटेल, उत्तर प्रदेश पिछड़ा आयोग के सदस्य जवाहर पटेल समेत पार्टी के कई नेता प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि प्रतापगढ़ में किसान परिवार पर हमला, उनके घरों में आगजनी, और बेजुबान जानवरों को जलाने की वारदात को लेकर शीर्ष नेतृत्व गंभीर है, राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने इस मामले में आलाधिकारियों से बात की, तो वहीं पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए सरकार से निष्पक्ष कार्रवाई मांग की है।
Hi, of course this piece of writing is really fastidious and I have learned lot of things from it on the topic of blogging.
thanks.