कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक दोपहर बाद तीन बजे होगी, इस मीटिंग में विभिन्न राज्यों के सीएम देश में कोरोना वायरस से जुड़े पहलुओं पर चर्चा करेंगे, इस बैठक में लॉकडाउन पर आगे की रणनीति तय की जाएगी और इसके बाद ही इसे बढ़ाने या न बढ़ाने के बारे में फैसला लिया जाएगा, कई राज्य इसे बढ़ाने के पक्ष में हैं बैठक में मुख्य जोर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने पर रहेगा, कोरोना संकट पर मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की यह पांचवीं बैठक है, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से देश भर में लॉकडाउन दो बार आगे बढ़ाया जा चुका है, भारत में अब भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है ऐसे में लोगों की चिंता बढ़ रही कि कहीं लॉकडाउन और ना बढ़े।