कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता से अपील का भारी असर देशभर में देखा जा रहा है, ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान आज सुबह 7 बजे से लोग अपने-अपने घरों में सिमट गए हैं पीएम मोदी की हर एक भारतीय से खुद को क्वारेंटाइन कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने की अपील को ध्यान में रखकर लोग जनता कर्फ्यू का पालन करे रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से 22 मार्च रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने की अपील की थी, कि ‘जनता कर्फ्यू’, जनता के लिए, जनता के द्वारा है, इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है। मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं, हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा।