भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया, पीएम मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश की आजादी के पीछे मां भारती के लाखों सपूतों का त्याग और बलिदान है यह स्वतंत्रता दिवस का पर्व नए संकल्पों के लिए ऊर्जा का अवसर है।

देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने चीन पर निशाना साधाते हुए कहा कि LoC से लेकर LAC तक, देश की संप्रभुता पर जिस किसी ने आंख दिखाई है, तो देश ने, देश की सेना ने उसका उसी भाषा में जवाब दिया है, पीएम ने कहा कि भारत की संप्रभुता का सम्मान हमारे लिए सर्वोच्च है, दुनिया ने लद्दाख में भारतीय सेना का पराक्रम देखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा पर स्थित गांवों में बुनियादी सुविधाएं जैसे कि सड़क, मोबाइट नेटवर्क और बिजली के विस्तार पर जोर दिया।