कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मंगलवार सुबह 10 बजे एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे, कोरोना महामारी को लेकर देश में लॉकडाउन कल खत्म हो रहा है, ऐसा माना जा रहा है कि कुछ रियायत के साथ पीएम अपने संबोधन में 2 सप्ताह का लॉकडाउन आगे बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की थी, मीटिंग में दस राज्यों के मुख्यंमत्रियों ने पीएम से लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की थी, पीएम मोदी की पहल पर 25 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन का कल 21 वां दिन है, अपने संबोधन में प्रधानमंत्री खुद आगे का प्लान बता सकते हैं , कोरोना वायरस पर राष्ट्र के नाम मोदी का कल चौथा संबोधन होगा।