कोरोना संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक बार फिर संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ रुपये के बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है, जिसका नाम ‘आत्मनिर्भर भारत’ पैकेज होगा, पीएम मोदी ने कहा कि इस पैकेज से देश के अर्थव्यवस्था की गाड़ी पटरी पर लौटेगी, साथ ही पीएम मोदी ने लॉकडाउन 4.0 का ऐलान कुछ रियायतों के साथ किया, पीएम मोदी ने बताया कि इस पैकेज में वित्त मंत्री और आरबीआई के द्वारा पहले किए गए राहत का ऐलान भी शामिल हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज भारत की जीडीपी का करीब 10 फीसदी हिस्सा है, इसके जरिये देश के विभिन्न वर्गों और आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को जोड़ने में बल मिलेगा, 20 लाख करोड़ रुपये का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को आत्मनिर्भर बनाने में नई गति देगा, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पांच पिलर का जिक्र किया, पहला इकनॉमी, दूसरा इंफ्रास्ट्रक्चर जो आधुनिक भारत की पहचान है, तीसरा सिस्टम जो बीती शताब्दी की रीति नीति नहीं बल्कि 21वीं सदी के सपने को साकार करने वाली तकनीक पर आधारित होगा, चौथा डेमोग्राफी जो हमारी ताकत ऊर्जा का स्त्रोत है, जबकि पांचवां डिमांड और सप्लाई का चक्र है, वो हमारी ताकत होगा, अब हमें लोकल से वोकल बनना है |