प्रयागराज: करैलाबाग में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, पूर्व सपा पार्षद पर केस दर्ज

प्रयागराज: करैलाबाग में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, पूर्व सपा पार्षद पर केस दर्ज

आदित्य/प्रयागराज: संगमनगरी में अवैध बालू  खनन पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करैलाबाग बालू मंडी के यमुना घाट पर करीब 100 घन मीटर अवैध बालू कई ट्रैक्टर और डंपर जब्त किया है, छापेमारी के दौरान पूर्व पार्षद नंद लाल निषाद ‘नंदा’ साथियों के साथ मौके से फरार हो गया।

जिला प्रशासन को करैलाबाग में यमुना घाट पर बालू के अवैध खनन की कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी, जिस पर जिला खनन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन,खनन विभाग और करैली पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए बड़ी कार्रवाई की, करैलाबाग बालू मंडी में खनन विभाग की छापेमारी से बालू माफियों में हड़कंप मच गया, दरअसल एक महिला ने शिकायत की थी, कि उनकी जमीन पर पूर्व सपा पार्षद नंद लाल निषाद नंदा द्वारा अवैध बालू को डंपकर अवैध बालू का काला कारोबार किया जा रहा है, जिस पर एक्शन में आए खनन विभाग ने यमुना घाट पर छापेमारी करते हुए पूर्व सपा पार्षद नंद लाल निषाद ‘नंदा’ के खिलाफ करैली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *