प्रयागराज में कोरोना वायरस के पांच नये केस सामने आये हैं, गुरुवार को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी लैब में हुई जांच के बाद कोविड-19 के 5 नए मरीज सामने आए हैं, सराय इनायत क्षेत्र के रहने वाले चार मरीज एक ही परिवार के हैं, जिसमें पति पत्नी और दो बच्चे हैं, यह सभी बुधवार को मुंबई से संगमनगरी आए थे, इनको स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि पांचवां मरीज झूंसी इलाके का रहने वाला है, यह युवक भी मुंबई से लौटा था जिसे एसआरएन में ही भर्ती कराया गया था, इन सभी की पुष्टि नोडल अधिकारी डॉ ऋषि सहाय ने की है इसके साथ ही जनपद में अब तक कोरोना संक्रमितों के 25 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 20 केस एक्टिव हैं, जबकि इन संक्रमितों में से एक इंजीनियर की मौत हो चुकी है|