वितीन सेठी/प्रयागराज के आनंद हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत से नाराज परिजनों में बढ़ते हंगामे को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, पुलिस लाइंस के पीछे राजापुर रोड पर स्थित आनंद हॉस्पिटल में नैनी ग्रीन गेस्ट हाउस के संतोष केसरवानी ने 3 दिन पहले अपनी पत्नी को एडमिट कराया था, जहां इलाज के दौरान 12 हफ्ते की गर्भवती महिला स्वीटी की मौत हो गई, परिजनों का आरोप है कि गलत इलाज के चलते स्वीटी की मौत हुई है, ऑपरेशन के बाद पैसा जमा करने पर भी किसी परिजन को मरीज से नहीं मिलने दिया गया, और आज महिला को मृत घोषित कर दिया गया, परिजनों ने आनंद हास्पिटल पर गंभीर आरोप लगाते हुए गर्भवती महिला की किडनी निकालने का भी आरोप लगाया, बढ़ते हंगामें के बीच पहुंची पुलिस ने आनंद अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, और वीडियो रिकार्डिंग के बीच महिला का पोस्टमार्टम किया जाएगा।