यूपी विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर राजनैतिक दलों की चुनावी कसरत शुरू हो गई है, संगमनगरी के शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, सांसद केसरी देवी पटेल और क्षेत्रीय विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने 7 करोड़ की लागत से बनाई गई सड़कों/गलियों का लोकार्पण किया, इस कार्यक्रम के अवसर पर संगमनगरी को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में कराए जाने विकास कार्यों का खांका खींचते हुए कहा कि जनपद के विकास कार्यों में और तेज़ी लाई जाएगी।

इस क्षेत्र में इनर रिंग रोड, मलाक हरहर से म्यौराबाद तक गंगा नदी पर 6 लेन का पुल बनेगा, बक्शी बांध पर रेलवे ओवरब्रिज सहित अन्य कई सड़कों और ओवरब्रिजों का निर्माण होगा, इसके साथ ही साथ अन्य कई सड़कों का निर्माण कराया जायेगा, प्रदेश सरकार की ओर से प्रयागराज के कायाकल्प के लिए उठाए गए कदमों की बीजेपी विधायक हर्ष वाजपेयी ने प्रशंसा की।