आदित्य/प्रयागराज में मंगलवार को कोरोना मरीजों के ग्राफ ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए, बीते 24 घंटे में 338 नये कोरोना मरीज समाने आये हैं, जबकि तीन मरीजों की मौत हुई है, इसी के साथ जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आकंडा 7815 तक पहुंच गया, जबकि कोरोना से अब तक कुल 126 लोगों की मौत हुई है, वहीं कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों का आकड़ा 3072 हो गया है, अब तक 2618 लोगों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है, जबकि 1999 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज हो रहा है, 2786 मरीजों के सैंपल लिए गए, जबकि 3,349 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच पर जोर देते हुए कहा कि प्रदेश में रोजाना 85 हजार से अधिक रैपिड एन्टीजन टेस्ट और 45 हजार से अधिक आरटीपीसीआर जांच अवश्य किए जाएं, इसके अलावा, ट्रूनैट मशीन के माध्यम से भी अधिक से अधिक कोरोना नमूनों की जांच की जाए |